Surya Dev: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है। साथ ही सूर्य देव आत्मा और पिता के कारक होते हैं। वहीं अगर कुंडली में सूर्य देव सकारात्मक स्थित हो तो व्यक्ति चेहरे पर तेज होता है। साथ ही व्यक्ति के अपने पिता और बॉस के साथ संबंध अच्छे रहते हैं। साथ ही आपको बता दें कि सप्ताह के हर वार का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। वहीं सूर्य देव का संबंध रविवार से माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिष में कुछ कामों का जिक्र मिलता है, जिनको रविवार के दिन नहीं करने चाहिए। वरना सूर्य देव रुष्ट हो सकते हैं। आइए जानते ये काम कौन से हैं…
रविवार के दिन इन रंगों के कपड़े पहनने से बचें
ज्योतिष अनुसार रविवार के दिन नीले, काले, कत्थई, ग्रे यानी डार्क कलर के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि काला कलर शनिदेव का रंग माना जाता है और सूर्य देव का शनि के साथ शत्रुता का भाव विद्यमान है। इसलिए इन रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
हार्डवेयर न खरीदने से बचें
अगर आप चाहते हैं कि सूर्य देव आपके रुष्ट न हो तो रविवार के दिन हार्डवेयर खरीदने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन- समृद्धि की हानि होती है।
पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करें
रविवार के दिन पश्चिम की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इस दिन पश्चिम दिशा की तरफ दिशाशूल माना जाता है। इसलिए रविवार के दिन पश्चिम की तरफ यात्रा नहीं करें। वहीं अगर किसी मजबूरी में यात्रा करनी पड़ जाएं तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर पहले पांच कदम पीछे चलकर पूर्व दिशा में जाएं।
रविवार को तांबा नहीं बेचना चाहिए
तांबे का संबंध सूर्य देव से माना जाता है। इसलिए रविवार के दिन तांबा नहीं बेचना चाहिए। क्योंकि घर आप तांबा बेचते हैं, तो आपके घर की सुख- समृद्धि जा सकती है। साथ ही सूर्य देव भी नाराज हो सकते हैं।
हार्डवेयर नहीं खरीदें
रविवार के दिन हार्डवेयर नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही घर बनाने की वस्तुएं कभी भी रविवार के दिन न खरीदें। ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है। साथ ही सूर्य देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।