Surya Transit In Sagittarius: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव का राशि परिवर्तन (Sun Ka Rashi Parivartan In December) सबसे अहम माना जाता है। सूर्य देव जब भी गोचर करते हैं, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। साथ ही किसी व्यक्ति के लिए यह परिवर्तन सकारात्मक साबित होता है, तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि 16 दिसंबर को सूर्य ग्रह धनु राशि (Surya Transit In Dhanu) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो इनके मित्र गुरु की राशि है। इसलिए सूर्य ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशि के जातकों को इस गोचर से विशेष धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि: आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का गोचर अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में होने जा रहा है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको साझेदारी के काम में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस वक्त आपको पैसों के मामले में खास लाभ हो सकता है। कारोबारियों को बहुत समय से अटकी कोई पेमेंट मिल सकती है। जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि: सूर्य देव का राशि परिवर्तन आप लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे भौतिक सुख और माता का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही लोग रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े हुए हैं, उनको ये समय लाभप्रद साबित हो सकता है। साथ ही आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। इसलिए सूर्य ग्रह का गोचर आपको शुभ साबित हो सकता है।
धनु राशि: आपकी गोचर कुंडली में सूर्य देव का राशि परिवर्तन तीसरे भाव में होने जा रहा है। जिसे साहस- पराक्रम और भाई- बहन का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही शत्रुओं पर आप विजय पाने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको व्यापार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं आपको इस वक्त शेयर मार्केट या फिर किसी लॉटरी या सट्टे से खास मुनाफा हो सकता है।