Astrology: कुंडली में ग्रह दोष का प्रभाव हमारे ऊपर भी पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह दोष होने पर हमें कई नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रहों की शांति के ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के जातकों हैं। शुक्र देव को भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र दोष होने पर आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आदि हो सकती है। ऐसे में शुक्र दी विधि-विधान से पूजा और दान करने से इन राशियों के जातकों को करियर में बढ़ोतरी के साथ व्यापार में भी लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन उपायों को करना लाभप्रद हो सकता है।
शुक्र ग्रह शांति के करें ये उपाय
शुक्र ग्रह शांति के लिए मां लक्ष्मी और मां जगदंबा की पूजा करें। साथ ही भगवान परशुराम की पूजा करना भी फलदायी बताया गया है।
शुक्र ग्रह शांति के लिए करें दान
मान्यता के अनुसार कुंडली में शुक्र दोष होने पर शुक्रवार के दिन दही, खीर, चावल और रंग-बिरंगे कपड़े का दान करना चाहिए। वहीं शुक्रवार के दिन व्रत भी रखना चाहिए। मान्यता है आर्थिक बढ़ोतरी के साथ जीवन में नए अवसर भी मिलते हैं। करियर में भी अच्छे परिणाम मिलते हैं।
शुक्र ग्रह शांति के लिए कौन का रत्न धारण करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह की शांति के लिए हीरा रत्न धारण करना चाहिए। जिन राशियों के स्वामाी शुक्र देव है। मान्यता है कि उन राशियों के जातकों के लिए हीरा बहुत ही लाभदायक होता है।
शुक्र ग्रह मां लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। इससे व्यापार में मुनाफा और करियर में तरक्की के साथ नौकरी में प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है।