Shukrawar ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से भाग्य का साथ मिलने की मान्यता है। साथ ही आर्थिक समृद्धि और करियर में तरक्की भी होने की मान्यता है।
आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने किस्मत खुलने और धन हानि नहीं होने की मान्यता है। ज्योतिष शास्त्र में दिन के हिसाब से उपाय बताए गए हैं। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है। इस दिन विधि-विधान से धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।
मां लक्ष्मी को चढ़ाए लाल रगं की माला
शुक्रवार की रात में मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग की माला चढ़ाए। साथ ही मां लक्ष्मी के मंत्रों का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में भी शांति बनी रहने की मान्यता है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें
शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करने से भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न होगी है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं कार्य पूरा करने में आ रहा संकट भी खत्म हो जाता है।
मान्यता के अनुसार शुक्रवार की रात को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और अष्ट गंध का तिलक लगाए। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां खत्म होने और समृद्धि आने की मान्यता है।
इन उपायों से भी धन प्राप्त होने की है मान्यता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप में धन कुबेर की पूजा करें, श्रूी सूक्त पाठ करें और महालक्ष्मी का पाठ करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए इस दिन व्रत रखना चाहिए और दान करना चाहिए। शुक्र यंत्र की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि और धन लाभ होने की भी मान्यता है।शुक्रवार के दिन होरा नक्षत्र में शुक्र यंत्र को धारण करना शुभ माना जाता है। वृषभ और तुला राशि के जातक कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए हीरा रत्न धारण कर सकते हैं।