Shani Transit 2023: नए साल का शुरुआती दिन कई राशियों के जातकों के लिए प्रतिकूल हो सकता है। शनि देव 17 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे और मकर राशि के निकलकर कुंभ राशि में जाएंगे। तब तक का समय कई राशियों के जातकों के लिए लाभप्रद नहीं हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई राशियों पर शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव पड़ सकता है, जिस कारण हानि भी हो सकती है। व्यापार में घाटा होने के साथ धन हानि भी हो सकती है।
इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान (Shani Transit 2023)
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव अभी अपनी राशि मकर में हैं। इसका प्रतिकूल प्रभाव कई राशियों के जातकों पर पड़ सकता है। कुंभ, मकर और धनु राशि पर इस दौरान शनि देव की साढ़ेसाती रहेगी, जिससे जातकों को कई हानि हो सकती है। कहा जाता है कि जिस भी जातक पर शनि देव की साढ़ेसाती चलती है। उसे जीवन में कई संकटों का सामना करना पड़ता है। कारोबार में घाटा, करियर में तरक्की न होगा और कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही धन हानि भी हो सकती है।
इन उपायों से शनि देव की साढ़ेसाती से राहत मिलने की है मान्यता (Shani Transit)
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की साढ़ेसाती से राहत मिलने के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जातक को शनि देव की साढ़ेसाती से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं।
-शनिवार को शनि देव की पूजा करें।
-शनिवार के दिन व्रत रहें
-शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
-काले तिल और काली वस्तुओं का शनिवार के दिन दान करें।
-काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और कुत्ते का अपमान न करें।
-शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।
-शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें।