Shani Gochar Makar Rashi 2022: शनि वर्तमान में कुम्भ राशि में है और वक्री स्थिति में है। शनि अब वक्री होकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। कल यानि 12 जुलाई 2022 को वक्री शनि के मकर राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
इन 5 राशियों के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से कष्टदायक हो सकता है। शनि के मकर राशि में गोचर से इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी। यह स्थिति जनवरी 2023 तक रहेगी क्योंकि तब तक शनि मकर राशि में रहेगा।
इन 5 राशियों पर शुरू होगी शनि की महादशा
शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही 5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या शुरू हो जाएगी, वहीं कुछ लोगों को शनि की महादशा से भी राहत मिलेगी। शनि के मकर राशि में गोचर से धनु राशि पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कुंभ और मकर राशि के लोगों को भी साढ़े साती का कहर झेलना पड़ेगा। इसके अलावा मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि से कष्ट होगा। वहीं दूसरी ओर ढैया के कर्क और वृश्चिक राशि से हटने से काफी राहत मिलेगी।
बहुत कष्ट देती है साढ़े साती और ढैय्या
शनि की साढ़े साती और ढैय्या जातक को काफी परेशानी देती है। शनि की बुरी नजर व्यक्ति को तीन तरह से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करती है। उसकी सफलता का रास्ता बंद है। किस्मत साथ नहीं देती। धन की हानि होती है, स्वास्थ्य और संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वह तनाव में जा सकता है।
साढ़े साती-ढैय्या से राहत पाने के उपाय
शनि की बुरी नजर से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा उपाय है अच्छे कर्म करना। किसी से झूठ मत बोलो, अपंग-बुजुर्ग-मजदूरों को परेशान मत करो और न ही उनका अपमान करो। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। शनि से संबंधित चीजों जैसे तेल, काले तिल, उड़द, काले वस्त्र का दान करें।