Navpancham Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 30 साल बाद ट्रिपल नवपंचम योग का निर्माण होने जा रहा है। आपको बता दें कि मंगल और केतु का नवपंचम, केतु और शनि का नवपंचम योग और मंगल- शनि का नवपंचम योग बन रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचमयोग शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल और शनि आपके लाभ स्थान पर विराजमान हैं। साथ ही सूर्य और बुध के साथ भी नवपंचम योग है। इसलिए इस समय बाहुबल से धन आएगा। साथ ही जीवनसाथी के माध्यम के धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग कंपनी के मालिक हैं। उनको डूबा और फंसा हुआ धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए प्रस्ताव आ सकते हैं। वहीं नौकरी पेशा लोगों का मार्च के साथ प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
ट्रिपल नवपंचमयोग मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के त्रिकोण भाव में यह योग बन रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है। वहीं इस समय आपको शेयर, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। साथ ही रुपये-पैसे और संपत्ति से जुड़े लाभ मिलेंगे। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचमयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के तीसरे भाव में केतु और लाभ स्थान पर योगकारक मंगल स्थित हैं। इसलिए अगर आपका व्यापार विदेश या एक्पोर्ट, इंपोर्ट से जुड़ा हुआ है। तो अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वहीं सप्तम भाव में शनि और सूर्य विराजमान हैं। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का योग बन रहा है। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है।