Saturn Transit In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायधीश और कर्मफल दाता माना जाता है। मतलब शनि देव व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है और वह नवांश कुंडली में उच्च होकर भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही कुंभ राशि में शनि चंद्रमा की होरा में विराजमान हैं। इसलिए यह अवधि 3 राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नवांश कुंडली में उच्च होकर गोचर करना लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी सेहत में सुधार आएगा। साथ ही घर पर अगर कोई बुजुर्ग बीमार था तो उनका स्वास्थ्य सुधर सकता है। साथ ही इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी। लेकिन इस समय कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। क्योंकि आप शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शनि देव का नवांश कुंडली में उच्च होकर आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि नवांंश कुंडली में शनि देव उच्च होकर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस यह समय मीडिया, फिल्म लाइन, फैशन डिजाइनिंग और लग्जरी आयटमों का व्यापार करने वालों को शानदार साबित हो सकता है। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। कारोबार में आपको नए मौके मिलेंगे और इस वक्त आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप लोग हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें और कमल का फूल चढ़ाएं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों को शनि देव का नवांश कुंडली में उच्च होकर विराजमान होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर विराजमान हैं। इसलिए आपको इस समय किस्मत का साथ मिलेगा।
साथ ही जो काम आपके अटके हुए थे उनमें सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त बेहद शानदार रहेगा। कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। साथ ही छात्रों के लिए अवधि शानदार साबित हो सकती है।