Samudrik Shastra of Moles: सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें शरीर की बनावट और निशानों का अध्ययन कर यह समझने का प्रयास किया जाता है कि किसी व्यक्ति के पास जीवन में कौन-से सुख की अधिकता रहेगी और कौन-से सुख का अभाव रहेगा।
इस शास्त्र में यह माना जाता है कि शरीर पर बने कुछ निशान भी जीवन के योगों को प्रभावित कर सकते हैं। इस शास्त्र में यह भी बताया गया है कि शरीर के कुछ अंगों पर बने तिलों के माध्यम यह जाना जा सकता है कि किसी व्यक्ति को कितने धन की प्राप्ति हो सकती है।
होंठों पर तिल होना – सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि जिस व्यक्ति के होंठों पर तिल होता है, ऐसे व्यक्ति के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है। ऐसे व्यक्ति का कोई भी काम अधूरा नहीं रहता है। कहते हैं कि ऐसे लोगों के कार्य ईश्वरीय कृपा से पूरे होेते हैं। इन्हें समय-समय पर धन प्राप्ति होती रहती है।
गले के पिछले हिस्से पर तिल होना – इस शास्त्र में यह माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के गले के पिछले हिस्से पर तिल है तो उस व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति प्राप्त हो सकती है। कहते हैं कि ऐसे लोगों पर धनवर्षा होती रहती है। बताया जाता है कि इन्हें कभी भी किसी कार्य को सिद्ध करवाने के लिए धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
पेट पर तिल होना – ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के पेट पर तिल होता है, ऐसे लोगों को जीवन के किसी भी पड़ाव पर पैसों की तंगी नहीं देखने को मिलती है। कहते हैं कि पेट पर तिल होने से व्यक्ति धनवान बन सकता है। बताया जाता है कि ऐसे व्यक्ति के पास सभी भौतिक सुख होते हैं और इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं रहती है।
पैर की उंगलियों पर तिल होना – कहते हैं कि जिन लोगों की पैर की उंगलियों पर तिल होता है, ऐसे लोगों को जीवन में सुख-संपत्ति की प्राप्ति बहुत आसानी से हो जाती है। कहते हैं कि पैर की उंगलियों पर धन होने से धन आता है और बरकत के रूप में हमेशा उस व्यक्ति के पास ही रहता है।