Rahu Mahadasha Effect: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक हर मनुष्य के ऊपर नवग्रहों की महादशा और अंतर्दशा एक निश्चित समय पर चलती हैं। इन दशाओं में व्यक्ति को शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल की प्राप्ति होती है। मतलब ग्रह शुभ स्थित है तो फल सकारात्मक मिलेगा। लेकिन अगर ग्रह नकारात्मक स्थित है तो अशुभ फल की प्राप्ति होगी।
यहां हम बात करने जा रहे हैं मायावी ग्रह राहु के बारे में, जिनकी महादशा व्यक्ति के ऊपर 18 वर्षों तक चलती है। ज्योतिष में राहु ग्रह को एक पापी ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को कठोर वाणी, जुआ, यात्राएं, चोरी, दुष्ट कर्म, त्वचा के रोग, धार्मिक यात्राएं आदि का कारक माना गया हैं। आइए जानते हैं राहु की महादशा का व्यक्ति की लाइफ पर प्रभाव…
राहु ग्रह की महादशा का जीवन में प्रभाव
अगर कुंडली में राहु ग्रह सकारात्मक हो स्थित
ज्योतिष अनुार राहु ग्रह अगर जन्मकुंडली में सकारात्मक स्थित हो तो वह व्यक्ति सुंदर और आकृषक व्यक्तित्व वाला होता है। साथ ही लग्न का राहु व्यक्ति को समाज में प्रभावशाली बनाता है। व्यक्ति को प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। साथ ही वह राजनीति में बहुत अच्छा नाम कमाता है। वहीं उसे मान-सम्मान और यश प्राप्त होती है। अगर किसी व्यक्ति पर राहु ग्रह की महादशा चल रही है तो उसको अच्छा फल प्राप्त होता है। साथ ही व्यक्ति को आकस्मिक धन की भी प्राप्ति होती है। मतलब शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ होता है।
अगर कुंडली में राहु ग्रह नकारात्मक हो स्थित
वैदिक ज्योतिष अनुसार अगर जन्मकुंडली में राहु ग्रह अशुभ यानी कि नीच का स्थित हो तो व्यक्ति बुरी आदतों में पड़ जाता है। साथ ही पीड़ित राहु के प्रभाव से जातक छल, कपट और धोखा करता है। व्यक्ति डिप्रेशन में भी पहुंच जाता है। साथ ही व्यक्ति को शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं व्यक्ति मांस, शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का सेवन करता है। वह नास्तिक भी होता है और भगवान में उसकी आस्था नहीं होती है। राहु अशुभ होने से व्यक्ति को हिचकी, पागलपन, आंतों की समस्या, अल्सर, गैस्ट्रिक आदि समस्याएं हो सकती हैं।
राहु ग्रह के उपाय
1- राहु की अशुभ दशा से बचने के लिये बुधवार के दिन जौ, सरसों, सिक्का, सात प्रकार के अनाज, नीले या भूरें रंग के कपड़े और कांच की वस्तुओं का दान करें।
2- रोज रात को सोने से पहले आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पैर धोकर सोएं। ऐसा करने से राहु शांत होता है।
3- राहु की वजह से होने वाली बीमारियों और बाधाओं से बचने के लिए राहु यंत्र की पूजा करें। यह यंत्र बुधवार को स्थापित कर सकते हैं।
4- धवार के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष शांत हो सकता है।