Rahu And Budh Conjuction In Mesh: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके युति बनाते हैं। जिसरा प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुध 31 मार्च को दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही राहु ग्रह विराजमान हैं। इसलिए इन दोनों की मेष राशि में युति बनेगी। इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनसे जुड़े जातकों को इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए राहु और बुध का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान में बनने जा रही हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही करियर के लिहाज से यह स्थिति आपके लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जा रही है। आपको इस बीच नए अवसरों की प्राप्ति होने की पूरी संभावना है। वहीं आप घर के सदस्य के साथ नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। साथ ही जो लोग बड़ी कंपनी या फिर किसी मल्टी नैशनल कंपनी में काम करते हैं उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही आप इस समय आकस्मिक धनलाभ के भी योग बन रहे हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
राहु और बुध की युति धनु राशि के लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको प्रेम- सबंधों में सफलता मिल सकती है। साथ ही आप इस समय कोई जमीन- जायदाद खरीद सकते हैं। साथ ही छात्रों के लिए यह वक्त एकदम शानदार साबित होने वाला है। आपको उच्च शिक्षा से संबंधित बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं जो विवाहित लोग संतान पाने के इच्छुक हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। वहीं जनवरी से आपको साढ़ेसाती से मुक्ति मिल गई है। इसलिए आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही योजनाएं सफल होंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों को राहु और बुध का संयोग करियर और कारोबार के लिहाज से अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दशम भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप पहले की तुलना में अधिक पैसे बचा पाएंगे। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
साथ ही जो लोग व्यापार करते हैं, वह इस समय व्यापार का विस्तार कर सकते हैं। व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में लाभ हो सकता है। वहीं इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।