Astro Remedy: कुछ लोगों को हर चीज को उधार लेकर इस्तमाल करने की आदत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि व्यक्ति को हर चीज उधार मांगकर इस्तमाल नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इससे उस व्यक्ति को ग्रहोंं का नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है। साथ ही ऐसे करने से वास्तु दोष भी लग सकता है और आपको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो कौन सी चीज हैं, जिनको उधार लेने व देने से बचना चाहिए…
कलम या पेंसिल और पुस्तक
आमतौर पर हर इंसान हर किसी से पेंसिल मांग लेता है। जो कि गलत है ज्योतिष शास्त्र में किसी का भी पेन शुभ नहीं माना जाता है। इससे जीवन की प्रगति धीमी हो जाती है। साथ ही पेन और पुस्तक का संबंध बुध ग्रह से होता है। इसलिए पढ़ने के लिए पुस्तकों को कभी भी उधार में नहीं मांगना चाहिए और न ही किसी को उधार में देना चाहिए।
गहने नहीं लें उधार
व्यक्ति जीवन में कभी न कभी किसी के गहने उधार लेकर पहन लेता है। ऐसा अक्सर महिलाएं ज्यादा करती है। ज्योतिष में इसे अशुभ माना गया है। क्योंकि ज्योतिष में इसका संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता हैं। इसलिए किसी व्यक्ति से आभूषण लेने से बचना चाहिए।
नहीं लें किसी से कपड़े उधार
ज्योतिष के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जीवन में दरिद्री छा जाती है। साथ ही ज्योतिष अनुसार पुराने कपड़े पहनने से भाग्य साथ नहीं देने की मान्यता है।
विवाह के लिए धन
आपने देखा होगा कि लोग अक्सर विवाह के लिए धन उधार ले लेते हैं। जो किसी गलत हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन का संबंध का शुक्र और गुरु ग्रह से माना जाता है। इसलिए पैसा उधार लेने से इन ग्रहों का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
जूते-चप्पल
कभी भी दूसरे के जूते-चप्पल उधार में नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि दूसरों के जूते-चप्पल पहनने से जीवन में दरिद्रता छा सकती है। साथ ही जूते- चप्पल का संबंध शनि देव से माना जाता है। इसलिए दूसरों के जूते- चप्पल पहनने से शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।