Mohini Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी सभी एकादशियों में से काफी खास मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है।  इस बार मोहिनी एकादशी 19 मई को है।  माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के हर दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अपने अच्छे कर्म के कारण मोक्ष की प्राप्ति होती है।  आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी की तिथि, मुहूर्त, महत्व और पारण का समय…

मोहिनी एकादशी 2024 तिथि और मुहूर्त

एकादशी तिथि आरंभ- 18 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समाप्त- 19 मई को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर
तिथि- उदया तिथि के हिसाब से मोहिनी एकादशी 19 मई को है।
हरि वासर की  समाप्ति का समय- 19 मई को 8 बजकर 22 मिनट

मोहिनी एकादशी 2024 पारण मुहूर्त

मोहिनी एकादशी का व्रत रखने वाले 20 मई को सुबह के समय व्रत का पारण कर सकते हैं।  हिंदू पंचांग के अनुसार, 20 मई को सुबह 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक

मोहिनी एकादशी का महत्व

पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान एक कलश अमृत निकला था। ऐसे में देवताओं और असुरों के बीच इसको लेकर आपाधापी होने लगी। देवताओं के लिए असुरों को हराना काफी मुश्किल था। ऐसे में सभी देवता श्री हरि विष्णु के पास गए और इनका हल निकालने का निवेदन किया। ऐसे में भगवान विष्णु से मोहिनी का रूप धरा। इसके बाद अपने रूप से राक्षसों को मोहित किया और पूरा अमृत देवताओं को पीला कर उन्हें अमर कर दिया। इसी के कारण इसे मोहिनी एकादशी कहते हैं। इस एकादशी के महत्व को स्वयं श्री कृष्ण से महाराज युधिष्ठिर को बताया था। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ मोहिनी एकादशी व्रत का पालन करने से पुण्य की प्राप्ति होने के साथ अच्छे कर्म मिलते हैं। इसके साथ ही दान देने से कई यज्ञ कराने के बराबर पुण्य मिलता है। इसके साथ ही मोहिनी एकादशी का व्रत रखने से एक हजार गायें दान करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है। इस एकादशी के और अधिक महत्व को जानने के लिए सूर्य पुराण को पढ़ सकते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।