Budh Gochar In Aries: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। साथ ही ज्योतिष में बुध ग्रह को तार्किक क्षमता, गणित बुद्धि, व्यापार और अर्थव्यवस्था का कारक माना गया है। इसलिए जब भी बुध ग्रह गोचर करते हैं, तो उसका प्रभाव पृथ्वी के साथ देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 01 अप्रैल को बुध ग्रह मेष राशि में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव के स्वामी होकर आय स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए जो लोग इंजीनियरिंग, कॉमर्स, टेक्नीकल एजूकेशन, कंप्यूटर, गणित से जुड़े लोगों को यह अवधि शानदार रह सकती है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय विवेकशाली होंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध का गोचर सिंह राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि के स्वामी हैं और ज्योतिष अनुसार सूर्य देव की बुध और मंगल ग्रह के साथ मित्रता है। साथ ही मंगल ग्रह आपकी राशि से केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाकर इनकम भाव में विराजमान हैं। इसलिए आपको किस्मत का साथ मिलेगा। परिवार से सुख प्राप्त होगा। साथ ही विदेशों से धनलाभ की प्राप्ति है। साथ ही सुख- साधनों में वृद्धि होगी। वहीं घर में मांगलिक और धार्मिक हो सकते हैं। साथ ही पुराने निवेश से लाभ संभव है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही स्वाभिमान बढ़ सकता है। कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा। भूमि, जमीन- जायदाद से लाभ के संकेत हैं। साथ ही इस समय आपके जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका विवाह हो सकता है। वहीं इस समय आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आपके कुछ खर्च बढ़ सकते हैं। लेकिन धन की आवक बनी रहेगी।