Laxmi Narayan Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी किसी व्यक्ति का जन्म होता है, तो उसकी कुंडली में ग्रह कई राजयोग बनाते हैं, जिसके प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है। साथ ही व्यक्ति कम समय में धनवान बन जाता है। यहां हम आपको ऐसे ही राजयोग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है लक्ष्मी नारायण राजयोग, यह योग बुध और शुक्र की युति से बनता है। मतलब अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली के कोई से स्थान में बुध और शुक्र की युति बनती है, तो फिर लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। जिन लोगों की कुंडली में यह योग होता है, वह लोग कला, मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाते हैं। आइए जानते हैं इस योग के बारे में विस्तृत जानकारी…
बुद्धिमान और धनवान होते हैं
लक्ष्मी नारायण योग जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है। वह व्यक्ति धनवान होता है। साथ ही वह कम समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, वाणिज्य और शुक्र को लग्जरी लाइफ, धन, ऐश्वर्य आदि का कारक माना गया है। जब ये योग बनता है तो व्यक्ति अपनी बुद्धि और प्रतिभा से जीवन में हर प्रकार के सुखों को प्राप्त करता है। साथ ही ऐसे व्यक्ति बिजनेस माइंडेड भी होते हैं। साथ ही ये लोग कई सोर्स से धन कमाने की सोचते हैं। इसकी बातचीत की शैली आकर्षक होती है।
कला के प्रेमी और जानकार होते हैं
ज्योतिष अनुसार जिन व्यक्तियों की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग होता है, वो लोग कला के जानकार और कला प्रेमी होते हैं। साथ ही ऐसा व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है। साथ ही उसके पास बेशुमार धन- दौलत होती है। वहीं शुक्र ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन होते हैं।
वहीं जब बुध और शुक्र पर देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है तो लक्ष्मी नारायण योग में चार चांद लग जाते हैं। क्योंकि गुरु ज्ञान और समृद्धि के कारक हैं। इसलिए गुरु का साथ मिलने से ऐसा जातक अपने ज्ञान का भी लाभ प्राप्त करता है। वहीं ऐसे लोगों को आध्यात्म में रुचि होती हैं। साथ ही ये लोग मिलनसार भी होते हैं।