Lakshmi Narayan Raj Yog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर और वक्री होते हैं। साथ ही ये लोग समय- समय पर शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह (Budh Planet Transit In Dhanu) 3 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। तो वहीं वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह 5 दिसंबर को गोचर (Shukra Planet Transit) करने जा रहे हैं। जिससे धनु राशि में लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Raj Yog In Dhanu) का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि: आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रहा है। जिसे इनकम और लाभ का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नए- नए माध्यमों से धन कमा सकते हैं। वहीं इस समय आपकी इनकम जबरदस्त बढ़ोतरी मिल सकती है। साथ ही इस महीने कुंभ राशि के लोग भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग कर सकते हैं और निवेश भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि: लक्ष्मी नारायण योग वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रहा है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं अगर आपका करियर वाणी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जैसे- शिक्षा, मार्केटिंग वर्कर और मीडिया, इन लोगों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही इस समय आपको अटका हुए धन मिल सकता है। व्यापार में उधार धन आ सकता है।
मीन राशि: लक्ष्मी नारायण योग मीन राशि के लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में बनने जा रहा है। जिसे कर्मक्षेत्र और जॉब का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको कार्यस्थल पर सहकर्मियों पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं तो आपको कामयाबी मिल सकती है। जो लोग नौकरी में पहले से हैं उनका अधिकारी वर्ग से तालमेल बढ़ेगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में उनको नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं शुक्र ग्रह के प्रभाव से इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिल सकता है।