राशि के हिसाब से जानिए 2019 में कौन सा नंबर है आपके लिए लकी
मकर: इस राशि के जातकों के लिए नए साल में गुडलक नंबर 3, 21, 66, 83 और 84 हैं।

साल 2019 आरंभ हो चुका है। नए साल से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। 2019 का मूलांक तीन है। और तीन मूलांक बृहस्पति का है। इस प्रकार से साल 2019 बृहस्पति को समर्पित है। कई सारे लोग लकी नंबर पर विश्वास करते हैं। लोग अपने लकी नंबर के हिसाब से ही महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देते हैं। माना जाता है कि लकी नंबर को ध्यान में रखकर कार्य करने से सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। चलिए राशि के हिसाब से जानते हैं कि साल 2019 में आपके लिए लकी नंबर क्या है।
मेष: आपके लिए 6, 18, 41, 77 और 83 नंबर लकी साबित होंगे।
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए 5, 35, 50, 57 और 82 नंबर लकी रहेगा।
मिथुन: आपके लिए 1, 10, 18, 35 और 86 नंबर लकी साबित होगा।
कर्क: इस राशि के जातकों के लिए 1, 21, 24 और 66 लकी नंबर रहेगा।
सिंह: सिंह वालों के लिए 6, 24, 39, 59 और 83 नंबर लकी है।
कन्या: नए साल में आपके लिए 16, 29, 79, 80 और 90 नबंर शुभ रहेगा।
तुला: 2019 में आपके लिए 7, 20, 55, 77 और 86 लकी नंबर हैं।
वृश्चिक: इनके लिए 27, 29, 45, 53 और 89 नंबर लकी साबित होंगे।
धनु: धनु के जातकों के लिए 2019 में 6, 16, 23, 60 और 81 लकी नंबर होंगे।
मकर: इस राशि के जातकों के लिए नए साल में गुडलक नंबर 3, 21, 66, 83 और 84 हैं।
कुंभ: इन जातकों के लिए 17, 40, 46, 61 और 76 लकी नंबर साबित होंगे।
मीन: साल 2019 में आपके लिए 8, 10, 27, 56 और 69 नंबर लकी हैं।