scorecardresearch

पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए जरूरी है इंदिरा एकादशी व्रत, जानिये तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ekadashi in September 2020: एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम या मंत्रों का जाप करने से अनेकों गुणा फल मिलता है। इसलिए अगर संभव हो तो उनका अधिक से अधिक नाम लें और मंत्रों का जाप करें।

Indira Ekadashi kab hai, Ekadashi Vrat, Ekadashi Shubh muhurat, Indira Ekadashi Puja Vidhi
कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है, उसके पितरों को इसके फल से मोक्ष की प्राप्ति होती है

Indira Ekadashi 2020 : इंदिरा एकादशी व्रत (Indira Ekadashi Kab Hai 2020) 13 सितंबर, रविवार को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को यह व्रत किया जाता है। वैसे तो हर महीने शुकल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत किया जाता है। लेकिन कहते हैं कि इंदिरा एकादशी पितृपक्ष के दौरान आती है इसलिए इसका महत्व बहुत अधिक है।

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) व्रत पितरों की मुक्ति और गति की कामना से किया जाता हैं। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है, उसके पितरों को इसके फल से मोक्ष की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि भगवान विष्णु ही जीवों को मुक्ति दिला सकते हैं। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना और व्रत भी मुक्ति और भगवत दर्शन की कामना से किया जाता है। इस व्रत को सभी व्रतों में सबसे पावन माना जाता है।

इंदिरा एकादशी शुभ मुहूर्त (Indira Ekadashi Shubh Muhurat): 
एकादशी तिथि आरंभ – 13 सितंबर, रविवार – सुबह 4 बजकर 13 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त – 14 सितंबर, सोमवार – सुबह 03 बजकर 16 मिनट तक
पारण समय – 14 सितंबर, सोमवार – दोपहर 01:30 से दोपहर 03:59 तक

इंदिरा एकादशी पूजा विधि (Indira Ekadashi Puja Vidhi/ Indira Ekadashi Pujan Vidhi): एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें। स्नानादि कर पवित्र हो जाएं। साफ कपड़े पहनें। पूजन स्थल को साफ करें। गंगाजल से उस स्थान को पवित्र करें। एक चौकी लें। उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। कुमकुम से उस कपड़े पर स्वास्तिक बनाएं। भगवान गणेश को प्रणाम कर उनका मंत्र “ओम गणेशाय नमः” बोलते हुए स्वास्तिक पर फूल और चावल चढ़ाएं।

भगवान विष्णु की प्रतिमा को चौकी पर विराजित करें। उनके मस्तक पर चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं। दीपक जलाएं। भगवान विष्णु को पीले फूलों की माला अर्पित करें। साथ में तुलसी का पत्ता भी चढ़ाएं। भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए उन्हें प्रणाम करें। इसके बाद विष्णु चालीसा, विष्णु स्तुति और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु के नाम या मंत्रों का जाप करने से अनेकों गुणा फल मिलता है। इसलिए अगर संभव हो तो उनका अधिक से अधिक नाम लें और मंत्रों का जाप करें। फिर विष्णु जी की आरती कर उन्हें फलों का भोग लगाएं। इसी तरह संध्या आरती भी करें। शाम के समय तुलसी जी के सामने दीपक जरूर जलाएं।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 06-09-2020 at 17:11 IST
अपडेट