Wedding Dates in 2021: साल 2020 को खत्म होने में केवल 2 महीने रह गए हैं। नवंबर 30 तक कार्तिक का महीना रहेगा। हिंदू धर्म में इस महीने को बेहद पवित्र माना जाता है। दिवाली से लेकर महापर्व छठ तक, इस माह में कई त्योहार पड़ने वाले हैं। आमतौर पर इन दो महीनों में शादी के कई मुहूर्त होते हैं, पर इस साल शादी के मुहूर्त बेहद कम हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार देवउठनी एकादशी के बाद शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। इस बार देवउठनी एकादशी 25 नवंबर को मनाया जाएगा। वहीं, खरमास के शुरू होने पर विवाह के शुभ मुहूर्त खत्म हो जाते हैं। बता दें कि इस साल खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं।
नवंबर में केवल दो हैं मुहूर्त: देवउठनी एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। 25 नवंबर को शादी का मुहूर्त है, इस दिन को कई लोग अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं। ऐसे में इस दिन हर तरह के मांगलिक कार्यों को पूरा करने का विधान है। नवंबर में 25 के अलावा 30 तारीख को भी शादी का शुभ मुहूर्त है। वहीं, दिसंबर में 1, 7, 8,9 और 11 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।
साल 2021 की शुरुआत: कोरोना वायरस के चलते साल 2020 में शादियों को लेकर उत्साह व धूमधाम नहीं देखने को मिला। सोशल डिस्टेंसिंग व संक्रमण के डर से व सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करने हेतु शादियों में केवल 50 मेहमानों को ही बुलाने की इजाजत थी। साथ ही, 2020 में शादी के मुहूर्त भी ज्यादा नहीं थे। वहीं, 2021 के पहले 3 माह यानी जनवरी से मार्च तक में गुरु और शुक्र ग्रहों के अस्त होने के कारण शुभ मुहूर्त नहीं होंगे।
अप्रैल में होंगे मुहूर्त: जानकारों के मुताबिक साल 2021 के चौथे महीने अप्रैल में शादी के कुल 5 शुभ मुहूर्त होंगे। ये दिन हैं – 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक। 26 अप्रैल को पूर्णिमा तिथि है, जिसके बाद चतुर्थी तक विवाह के लिए शुभ समय है। इस दौरान स्वाति नक्षत्र, अनुराधा और मूल नक्षत्र का योग बन रहा है।
जानिये इसके बाद के शुभ मुहूर्त: अगले साल मई महीने में शादी के सबसे अधिक मुहूर्त देखने को मिलेंगे। इस माह में कुल 15 शुभ तिथियों को विवाह के योग्य माना जा रहा है। 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31 इन सभी तारीखों पर शादियों हो सकती हैं। वहीं, जून में 5, 6 , 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 30 और जुलाई में 1, 2, 3, 7, 15, 18 को शादी के योग बन रहे हैं।