Guru Planet Transit In Mesh: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह का गोचर अहम स्थान रखता है। गुरु ग्रह को देवताओं का गुरु कहा जाता है। गुरु बृहस्पति जब भी गोचर (Jupiter Planet Transit In Aries) करते हैं तो सभी राशियों पर असर देखने को मिलता है। क्योंकि नवग्रह में गुरु ग्रह सबसे बड़े ग्रह हैं। आपको बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में गुरु ग्रह मेष राशि में गोचर (Jupiter Planet Gochar 2023) करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशि के लोग ऐसे हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि: गुरु ग्रह के गोचर से मीन राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होने जा रहा है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आप लोगों को आसस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं व्यापार में नए ऑर्डर आने से मुनाफा हो सकता है। वहीं मीन राशि के लोग भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग कर सकते हैं और निवेश भी कर सकते हैं। साथ ही जो जिन लोगों का कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है, उन लोगों के लिए गुरु का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है।
मिथुन राशि: आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का गोचर अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली में पूरे साल 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं नौकरी की तलाश में हैं तो आपको कामयाबी मिल सकती है। जो लोग नौकरी में पहले से हैं उनका अधिकारी वर्ग से तालमेल बढ़ेगा। साथ ही इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ मिल सकता है।
कर्क राशि: गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस साल आपको नए- नए जॉब के ऑफर आ सकते हैं।
वहीं जो लोग जॉब में कार्यरत हैं, उनका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं राजनीति औऱ सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों का सितारा बुलंद रहेगा। वहीं छात्रों को प्रतियोगिता और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।