Jaya Kishori Bhajan: भगवान कृष्ण के पॉपुलर भक्ति गीत सुनिए जया किशोरी की आवाज में
Krishna Bhajan: मेरा आपकी कृपा से गीत वैसे तो काफी पुराना है। जिसे कई गायकों द्वारा गाया जा चुका है। लेकिन जया किशोरी की आवाज में इस भक्ति गीत को काफी ज्यादा पसंद किया गया। जिसे 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Jaya Kishori Bhajan, Song: बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत भक्ति से भरे भजनों को सुनकर करते हैं। ये भजन मन को शांत करने के साथ साथ घर परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। भगवान श्री कृष्ण के इस संसार में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद हैं। जो अकसर अपने आराध्य के गीतों को सुनना पसंद करते हैं। यहां आप देखेंगे कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी के वो पॉपुलर भजन जो आज भी लोगों की जुंबा पर चढ़े हुए हैं…
जया किशोरी ने भगवान कृष्ण पर कई गीत गाये हैं। इनकें भक्ति गानों को लाखों ही नहीं करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल चुके हैं। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दिवाना हो जाता है। जया किशोरी के काली कमली वाला मेरा यार है गीत को काफी ज्यादा पसंद किया गया। तभी तो इस गाने पर ढाई करोड़ के आस पास व्यूज आ चुके हैं। आप भी सुनिए जया की आवाज में ये भक्ति सॉन्ग…
जया किशोरी का एक और गाना जो काफी ज्यादा पसंद किया गया वो है मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने… इस गाने को भी यूट्यूब पर ढाई करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं।
मेरा आपकी कृपा से गीत वैसे तो काफी पुराना है। जिसे कई गायकों द्वारा गाया जा चुका है। लेकिन जया किशोरी की आवाज में इस भक्ति गीत को काफी ज्यादा पसंद किया गया। आप भी सुनिए कृष्ण भक्ति से सराबोर करने देने वाले इस भक्ति गीत को…
श्री कृष्ण को समर्पित गीत किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए भी लोगों ने काफी पसंद किया। सुनिए इस मधुर गीत को…
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर… सुनिए हनुमान चालीसा जया किशोरी और चेतना शर्मा की आवाज में…
महीने के अनुसार पढ़ें पूरे साल का राशिफल:
मासिक राशिफल, फरवरी 2020 | मासिक राशिफल, मार्च 2020| मासिक राशिफल, अप्रैल 2020। मासिक राशिफल, मई 2020 । मासिक राशिफल, जून 2020 । मासिक राशिफल, जुलाई 2020 । मासिक राशिफल, अगस्त 2020 । मासिक राशिफल, सितंबर 2020। मासिक राशिफल, अक्टूबर 2020 । मासिक राशिफल, नवंबर 2020 । मासिक राशिफल, दिसंबर 2020 ।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।