Jaya Ekadashi Shubh Muhurt: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। आपको बता दें कि इस बार जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी रखा जाएगा। इस एकादशी को दक्षिण भारत में ‘ भूमि एकादशी ‘ और ‘ भीष्म एकादशी ‘ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है इस एकादशी पर जो लोग व्रत रखते हैं, उनको प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है। वहीं इस एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी पड़ रही है। जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष अनुसार जया एकादशी पर कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। वरना मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं।
सुबह जल्दी उठें
जया एकादशी के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। साथ ही शाम के समय उठने से बचना चाहिए।
तामसिक खाना खाने से बचें
इस दिन तामसिक खाना, प्याज और लहसुन खाने से बचना चाहिए। क्योंकि तामसिक खाने का प्रभाव हमारे मन पर पड़ता है, जिससे ध्यान लगाने से एकाग्रता नहीं रहती है।
ब्रह्मचर्य का पालन करें
जया एकादशी के दिन पूर्णतय से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। साथ ही इस दिन मांस- मदिरा के सेवन से भी बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं।
लड़ाई- झगड़ा करने से बचें
इस दिन व्यक्ति को लड़ाई- झगड़ा करने से बचना चाहिए। एकादशी के दिन क्रोध करने से बचें। इस दिन झूठ भी नहीं बोलना चाहिए. किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं। साथ ही व्रत का फल नष्ट हो सकता है।
चावल का सेवन नहीं करना चाहिए
एकादशी के दिन चावन खाने से बचना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में एकादशी के दिन चावन खाना वर्जित बताया गया है।
जया एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2023 Tithi And Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार जया एकादशी की आरंभ 31 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 52 मिनट पर होगी और यह अगले दिन 01 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयादिथि को आधार मानते हुए जया एकादशी 1 फरवरी हो ही मनाई जाएगी। इसलिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रहेगा। साथ ही व्रत का पारण 2 फरवरी की सुबह किया जाएगा।