Astrology: ज्योतिष शास्त्र के कई उपायों के बारे में बताया गया है। मान्यता के अनुसार इन उपायों को करने से जातक को समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में जल्द नौकरी पाने के भी उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने से जल्द नौकरी मिलने की मान्यता है।
नौकरी पाने के उपाय (Naukri Pane ke Upay)
ज्योतिष के अनुसार जल्द नौकरी पाने के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें। शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव को कच्च दूध और साबुत चावल चढ़ाएं। मान्यता के अनुसार ऐसे करन से नौकरी में आने वाली सभी समस्याएं खत्म हो जाती है और जल्द नौकरी मिल जाती है। वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें लाल गुलाब के फूल अर्पित करें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
इन उपायों से नौकरी मिलने की है मान्यता
-इंटरव्यू के लिए घर से निकलते समय दही और चीनी खा कर जाएं।
-जिस दिन इंटरव्यू देने जा रहे हो, उस दिन सूर्योदय से पहले पानी में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर स्नान करें।
-पीपल के पेड़ पर रोजाना जल अर्पित करें।
नौकरी पाने के टाटके (Naukri Pane ke Totke)
-अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं और रास्ते में गाय मिल जाए, तो उसे आटा और गुड़ खिलाकर जाएं।
-रोजाना पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलकर खिलाएं।
-नियमति रूप से भगवान की पूजा करें।
-गरीबों की मदद करें।
-हर शनिवार को शनि देव की पूजा करें।
-शनिवार के दिन काले तिल का दान करें
हर सोमवार को भगवान शिव की इस तरह करें पूजा
सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें और शमी की पत्तियां और कच्चा दूध चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी प्रकार की परेशानियां खत्म हो जाती हैं।