Budhaditya Rajyog In Meen: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं। इन योगों का प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 16 मार्च को सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बनने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस राजयोग के बनने से धनलाभ और मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुधादित्य राजयोग का बनना वृष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम भाव में बनने जा रहा है। इसलिए आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको किसी पुराने निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है और धन का निवेश करना भी इस वक्त आपके लिए शुभ होगा। वहीं आपको इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही शादीशुदा लोगों को इस समय गुडन्यूज मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनके मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। साथ ही उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको नई जॉब मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। कारोबारियों को भी अच्छा धनलाभ इस अवधि में हो सकता है। वहीं इस समय आप व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुधादित्य राजयोग बनने से कर्क राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से भाग्य स्थान में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। मतलब आपके काम बनना शुरू होंगे। कार्यों में सिद्धि मिलेगी। इच्छाओं की पूर्ति होगी।
वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुकूल वक्त है और आप बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको बाहर जाना पड़ सकता है। इ, अवधि में पिता के साथ संबंध बेहतर रहेंगे।