विश्वकर्मा जयंती 2019 पर इन शानदार मैसेज और फोटोज के जरिए करें विश
विश्वकर्मा पूजा 2019 पर अपनों को इन Messages, फोटोज के जरिए करें विश।

हर साल विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति को मनाई जाती है। माना जाता है इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। इस बार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2019 को मंगलवार के दिन मनाई जा रही है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला वास्तुकार माना जाता है। इसलिए इस दिन उद्योगों, फेक्ट्रियों और हर तरह के मशीन की पूजा की जाती है। हालांकि देश के कुछ जगहों पर इसे दीपावली के दूसरे दिन भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने सतयुग में स्वर्ग, त्रेतायुग में लंका, द्वापर में द्वारिका और कलियुग में जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियों का निर्माण किया है।
इस दिन ज्यादातर कारखाने, दुकानें बंद रहती है। इस दिन लोग हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली आदि राज्यों में भगवान विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है। जो लोग इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, चित्रकारी, वेल्डिंग और मशीनों के काम से जुड़े हुए वे खास तौर से इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरों को शुभकामना संदेश देते हैं। आइए आप भी इन शुभकामना संदेश से अपने दोस्तों को बधाई दें सकते हैं।
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनायें!
जय जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्रीव अरु विश्वकर्मा माही;
विज्ञानी कहे अंतर नाही।
विश्वकर्मा डे की शुभ कामनायें!
अदभुत सकल श्रृष्टि करता;
सत्या ज्ञान श्रुति जग हित धरता;
अतुल तेज तुम्हारो जग माही;
कोई विश्व माही जानत नाही।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!
श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु;
चरण कमल धरी ध्यान;
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण;
दीजे दया निधान।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!
विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
विश्वकर्मा की ज्योत से नूर मिलता है;
सबके दिलों को शरूर मिलता है;
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का;
उसे कुछ न कुछ करूर मिलता है।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती!