Happy Makar Sankranti Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: सूर्य जब जब अपनी राशि बदलते हैं तब तब संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य हर माह में अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह साल में कुल 12 संक्रांति मनाई जाती है। लेकिन सभी संक्रांतियों में मकर संक्रांति के दिन का खास महत्व होता है। मकर संक्रांति हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। बच्चों का गाना गाना, विभिन्न मेलों की स्थापना, पतंगबाजी, विस्तृत अलाव और दावतों के साथ जुड़ा हुआ होता है।
आध्यात्मिक त्योहार होने के नाते, कई लोग इस शुभ दिन पर अपने पापों को धोने के लिए पानी में एक पवित्र डुबकी लगाते हैं। इसके अलावा, लोग प्रयाग में ‘माघ मेला’ जैसे पवित्र मेले में भाग लेते हैं, जिसे मिनी ‘कुंभ मेला’ और ‘गंगासागर मेला’ के रूप में भी जाना जाता है। इस खास मकर संक्राति के मौके के आप अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दें और उन्हें अच्छे-अच्छे मैसेज और कोट्स भेजें।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2021

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!
तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ
जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।।
भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर…
भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व…
“मकर संक्रान्ति” पर आपका जीवन भी…अत्यन्त प्रकाशमान हों…
आप स्वस्थ रहें…प्रसन्न रहें… और सूर्य की भांति अपने प्रकाश से विश्व को आलोकित करें…!
ऐसी शुभेच्छा के साथ मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं…!!

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियां मनायेगें,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ||

मंदिर की घंटी आरती की थाली
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.
खुले आसमान में जमीं से बात न करो
खुले आसमान में जमीं से बात न करो,
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्योहार में कम से कम हमें न भूला करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो.
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
मकर संक्रांति जीवन में लाएं मीठास
तिल हम है और गुड़ हो आप,मिठाई हम है और मिठास हो आप,इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआतआपको और आपके परिवार कोहैप्पी मकर संक्रांति 2022
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना
बिन बादल बरसात नहीं होती,सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!हम जानते है हमारे बिना विश के आपकेकिसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना
तन मन में हो उमंग
तन में मस्ती मन में उमंग,देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,होकर साथ हम उड़ायें पतंगऔर भर दे आकाश में अपने रंग।हैप्पी मकर संक्रांति 2022
आओ मिलकर मकर संक्रांति मनाएं
सूरज की राशि बदलेगी,कुछ का नसीब बदलेगा,यह साल का पहला पर्व होगा,जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –हैप्पी मकर संक्रांति 2022
उड़ाएंगे पतंग आसमान में
सपनों को लेकर मन में उड़ाएंगे पतंग आसमान मेंऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंगजो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी न हो काँटों से सामना,जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्योहार।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
काट न सके कोई पतंग आपकी,
टूटे न कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की…
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड़ और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
मैं पतंग, तू धागा,
मैं जब जब गिरा,
तू डोर थाम ही लिया,
मैं जब जब कटा,
तुमने फिर से खुद मे बाँध लिया,
मैं तेरे सहारे फिर उड़ चला..
मैं फिर आशमान मे उड़ने चला..
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं