Budhaditya And Gajkesri Rajyog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके राजयोगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 22 मार्च को 3 राजयोगों का निर्माण होने जा रहा है। यह योग गुरु की स्वराशि मीन में बनने जा रहे हैं। जिनके नाम है हंस, गजकेसरी और बुधादित्य राजयोग हैं। इन राजयोगों का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको राजयोग बनने से धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
हंस राजयोग बनने से धनु राशि के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप अपनी लग्जरी और सुख सुविधाओं पर भी काफी खर्च कर सकते हैं और किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में भी सोच सकते हैं। वहीं जिन लोगों का व्यापार रियल स्टेट, प्रापर्टी और खान- पान से संबंधित है। उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस समय अन्य कारोबारियों को भी अच्छा लाभ हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए 3 राजायोगों का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बन रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। नया काम भी आप इस समय शुरू कर सकते हैं। वहीं आपके प्रेम संबंधों के लिए भी वक्त अनुकूल है। शादीशुदा लोगों को दांपत्य जीवन का भरपूर आनंद प्राप्त होगा।
वहीं इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपकी पर्सनैलिटी में और निखार आएगा। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं आप लोगों पर 17 जनवरी से साढ़ेसाती शुरू हुई है। इसलिए फैसले थोड़े सोच- समझकर करें।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
मालव्य और बुधादित्य राजयोग बनने से आफ लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से भाग्य स्थान में बन रहे हैं। इसलिए इस समय आपके भाग्य में वृद्धि होगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुकूल वक्त है और आप बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। इस समय यात्री भी आपके लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती हैं। नई नौकरी की तलाश में जो लोग हैं उनके सामने कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।