Guru Uday 2023: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह उदित या अस्त होता है। तो इसका सीधा असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। साथ ही ग्रह उदित होकर कई शुभ योगों का भी निर्माण करते हैं। आपको बता दें कि गुरु ग्रह अप्रैल की शुरुआत में उदित (Jupiter Rise In April 2023) होने जा रहे हैं। जिससे हंस नाम का राजयोग बन रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनसे जुड़े जातकों को इस अवधि में अच्छा धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Meen Zodiac)
हंस राजयोग आप लोगों के लिए लाभकारक साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपके लग्न भाव में संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस अवधि में जीवनसाथी के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है और उनके डिसीजन से आपको लाभकारी साबित होगा। साथ ही इस गुरु ग्रह के उदय होने से व्यापारियों को धनलाभ अच्छा होगा। लेकिन आप पर 17 जनवरी से शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई है। इसलिए थोड़ा स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानी हो सकती है। वहीं किसी विषय को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में उदय होंगे। इसलिए आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं कारोबारियों को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। वहीं इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं 17 जनवरी से आप लोगों के ऊपर से शनि की साढ़ेसाती का भी प्रभाव समाप्त हो गया है। इसलिए आप इस अवधि में कोई प्रापर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
हंस राजयोग बनने से आप लोगों को करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है।
साथ ही पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह वक्त लाभ देने वाला साबित हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को कोई अच्छी नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। जो लोग विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए यह वक्त बहुत ही शानदार है।