Jupiter Planet Gochar In April: ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब भी कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि देवताओं के गुरु बृहस्पति अप्रैल में मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान आर्थिक लाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
गुरु ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि देवगुरु की दृष्टि एक तो आपके उन्नति, धन, संतान के स्थान पर पड़ेगी। साथ ही दूसरी दृष्टि आपके भाग्य भाव पर पड़ेगी। इसलिए आपको आने वाले 15 महीनों में आर्थिक लाभ हो सकता है। साथ ही किस्मत का साथ मिलेगा। धर्म- आध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ेगी। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अच्छा साबित होने वाला है। साथ ही जो लोग निवेश के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी धन लाभ हो सकता है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। साथ ही जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वो किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान में गुरु ग्रह गोचर करेंगे। इसलिए आपकी बुद्धि, प्रतियोगी परीक्षा और धनलाभ को देखंगे। साथ ही इनकी दूसरी दृष्टि आपकी गोचर कुंडली के वैवाहिक जीवन पर पड़ेगी। इसलिए इस समय आपके कार्यों की सिद्धि होगी। साथ ही इच्छाओं की भी पूर्ति होगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी की भी तरक्की के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
देवताओं के गुरु बृहस्पति का गोचर कर्क राशि के जातकों को किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म स्थान पर स्थित रहेंगे और पैसे के घर को देखेंगे। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं का इजाफा मिल सकता है।
साथ ही आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं कर्मचारियों को प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है। इस समय आप कोई वाहन और प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं।