Jupiter Planet Gochar In 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। साथ ही यह गोचर कुछ लोगों के लिए शुभ रहता है तो कुछ के लिए अशुभ। आपको बता दें कि होली बाद गुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर (Guru Gochar In Aries) करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस समय धनलाभ और हर क्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह वक्त लाभ देने वाला साबित हो सकता है। उन्हें किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने की उम्मीद है। वहीं आपके अटके हुए काम भी इस दौरान बनेंगे। साथ ही इस अवधि में काम- कारोबार से यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपको सुखद और लाभकारी साबित हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
गुरु बृहस्पति का गोचर तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में प्रवेश करेंगे। जिसे पार्टनरशिप और वैवाहिक जीवन का स्थान माना जाता है। इसलिए यह अवधि आपके लिए आर्थिक मामलों में लाभकारी साबित हो सकती है। साथ ही शादीशुदा लोगों के जीवन में आनंद बढ़ेगा। आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन वक्त बिता पाएंगे। वहीं जो लोग अविवाहित है, उनके विवाह की बात चल सकती है या रिश्ता आ सकता है। वहीं अगर आप पार्टनरशिप का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो इस अवधि में शुरू कर सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे संतान, उन्नति और प्रेम विवाह का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं।
वहीं जो छात्र उच्च संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। वहीं प्रेम- संबंधों के लिए यह समय अनुकूल है। साथ ही आप लोगों को शनि साढे़साती से भी मुक्ति मिल गई है। इसलिए अप्रैल से आपके तरक्की के नए रास्ते बनेंगे।