Guru And Budh Yuti Revati Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु और बुध ने रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। मतलब इन दोनों ग्रहों की रेवती में युति बनी है। बुध को तर्क का कारक ग्रह माना जाता है जबकि ज्ञान का कारक ग्रह गुरु को माना जाता है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध और गुरु का रेवती नक्षत्र में प्रवेश आप लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है। इस समय आपको करियर में कई नए ऑफर मिल सकते हैं। साथ ही तरक्की हासिल करेंगे। साथ ही प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिल सकता है। वहीं आपको जो काम नहीं बन रहे थे वो बन सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु का रेवती नक्षत्र लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से पंचम भाव में बन रही है। इसलिए इस समय आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिल सकती है। साथ ही परिवार का साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं संतान की तरक्की हो सकती है, कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
रेवती नक्षत्र में बुध और गुरु की युति धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इसलिए करियर के लिहाज से देखे तो आपको नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। वहीं बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु की युति रेवती नक्षत्र में लाभप्रद और सुखद सिद्ध हो सकती है। इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए माध्य्म बन सकते हैं। वहीं समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है। नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा। साथ ही जो लोग मीडिया, फिल्म लाइन, कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है।