Numerology: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आ जाएंगे। इस बार लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है। बीजेपी 27 साल से सत्ता में है। आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार चुनाव में एंट्री कर झंडे गाड़ने की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस ने 2017 विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन काफी सुधारा था। गुजरात के चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरा चरण 5 दिसंबर को संपन्न हुआ। अब रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा। बीजेपी और आप पर इस बार सबकी निगाहें हैं। राज्य में अभी बीजेपी का चेहरा सीएम भूपेंद्र पटेल हैं। आप ने इसुदान गढ़वी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। देखते हैं न्यूमरोलॉजी के हिसाब से इनकी क्या संभावनाएं बनती हैं।
आप के इसुदान गढ़वी की जन्मतिथि 10-1-1982 है। इसलिए इनका मूलांक 1 और भाग्यांक 4 बन रहा है। इसी कारण ये राजनीति में अपना परचम लहराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पर न्यूमरोलॉजी के हिसाब से देखें तो मंगल की महादशा इनके भाग्यांक से शत्रु का योग बना रही है। यह योग अच्छे नतीजों की राह में बाधा पैदा कर रहा है। मंगल वक्री होने के कारण भी मनचाही सीटें प्राप्त करने में रुकावट के आसार बन रहे हैं।
ज्योतिष अनुसार मंगल (जो कि वक्री भी है) वृषभ राशि में स्थित है। कर्क राशि का बाधक स्थान एकादश भाव बन रहा है और मंगल का बाधक स्थान में आना बाधा डाल सकता है। सूर्य अष्टमेश में होने की वजह से राजनीति में कम फल प्रदान करेगा। एक योग अंकशास्त्र में 9 ओर 5 का योग बन रहा है ये अपने में बंधक दोष बना रहा है ये अंक अपने आप में असफलता का प्रभाव दिखा रही है।
वहीं बीजेपी के मौजूदा सीएम भूपेंद्र भाई पटेल की जन्मतिथि 15-07-1962 है। इसलिए अंकशास्त्र की कुंडली में शनि की महादशा चल रही है। शनि इनका भाग्यांक का मित्रता का भाव रखते हुए सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। अंकशास्त्र के अनुसार शनि की महादशा ओर मंगल की अंतर्दशा इस समय थोड़ी बाधाएं खड़ी कर सकती हैं। अंततः इनको सफलता प्राप्त करा सकती है । यह दशा इनके भाग्य उज्ज्वल के लिए काफी अनुकूल है। राजनीति और सामाजिक दृष्टि से यह दशा काफी उल्लेखनीय है। इसलिए कामयाबी के आसार बन सकते हैं।

आचार्य निधि (एस्ट्रोलॉजर)