Gem Stone Astrology: यदि कुंडली में गुरु कमजोर हो तो पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न ज्योतिष अनुसार इस रत्न को धारण करने से अच्छे परिणाम हासिल होने लगते हैं। ये रत्न 30 दिन के अंदर अपना कमाल दिखाने लगता है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को ये रत्न सूट कर जाता है उसके जीवन में ये सुख सृमद्धि लाता है। इस रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। जानिए किसे और कैसे धारण करना चाहिए ये रत्न।
धारण विधि: इस रत्न को सोने या चांगी की अंगूछी में जड़वाकर पहनना चाहिए। इसे किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार में सूर्योदय के बाद पहनना चाहिए। आप ज्योतिषीय सलाह से 2 कैरेट, 3 कैरेट, 5 कैरेट या फिर 7 कैरेट का भी पुखराज धारण कर सकते हैं।
किस राशि के लोग कर सकते हैं धारण: इस रत्न को मेष, सिंह, कर्क, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के लोग धारण कर सकते हैं। इन राशि के लोगों को पुखराज धारण करने से धन और यश की प्राप्ति होती है। मुख्य रूप से ये रत्न धनु और मीन वालों के लिए वरदान साबित होता है।
किन्हें नहीं करना चाहिए धारण: इस रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को धारण करने से बचना चाहिए। पुखराज कभी भी पन्ना, नीलम, हीरा, गोमेद और लहसुनिया रत्नों के साथ धारण नहीं करना चाहिए। साथ ही इस रत्न को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें। (यह भी पढ़ें- अगर आपको भी दिखाई दें ऐसे सपने तो नया साल आपके लिए हो सकता है लकी, धन की नहीं रहेगी कमी)
पुखराज रत्न के फायदे: इस रत्न को धारण करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है। जीवन में सकारात्मकता आती है। जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है। इस रत्न के शुभ प्रभाव से वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है। मान्यता है जो भी व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है उसे जीवन में धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष उपाय 2022: नये साल में मां लक्ष्मी की बनी रहे कृपा इसके लिए आजमा सकते हैं ये उपाय)