Gautam Adani Horoscope: गौतम अडानी इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आपको बता दें कि अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं जबकि गौतम अडानी पिछले साल सितंबर में दुनिया के दूसरे और और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गये थे। लेकिन ताजा आंकड़ों के अनुसार अब अडानी संपत्ति 59 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। पिछले 6 महीने में ही अडानी की संपत्ति में 91 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट हुई है।
शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती और आगे क्या होगा
गौतम अडानी पर 17 जनवरी से शनि की दूसरे चक्र की साढ़ेसाती शुरू हो गई है और 17 जनवरी से शुरू हुई साढ़ेसाती से 18 दिन के अंदर ही उनको भारी नुकसान हुआ है। मतलब लगभग 150 बिलियन का नुकसान हुआ है। राहु की दशा से जो लाभ मिल रहा था, वो साढ़ेसाती शुरू होते ही खत्म हो गया। शनि की साढ़ेसाती का चक्र इन पर पूरे ढाई साल रहेगा। वहीं लग्न कुंडली में अशुभ पापकर्तरी योग भी बना हुआ है। वहीं अभी शुक्र की महादशा, राहु की अंतर और प्रत्यंतर दशा चल रही है। इस कारण से भी इनको बहुत नुकसान हुआ है। वहीं जून के बाद शुक्र-राहु-बुध दशा में कुछ राहत पाएंगे।
गौतम अडानी की कुंडली का विश्लेषण
वहीं अगर ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखा जाए तो गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद में हुआ था। वहीं इनके जन्म का समय सुबह 5 बजकर 15 मिनट था। इनकी वृष लग्न की कुंडली है और धन- बुद्धि भाव का स्वामी इनके लग्न भाव में बैठे हुआ है। मतलब जब इनके ऊपर बुद्ध की दशा शुरू हुई तो इन्होंने ऊचाइयों को छूना शुरू कर दिया था। वहीं इनकी जन्मकुंडली के दशम भाव में गजकेसरी राजयोग बना हुआ है। वहीं स्वराशि मेंं शनि देव भाग्य स्थान में केतु के साथ विराजमान है।
कुंडली में है दो पंचमहापुरुष राजयोग
साथ ही कुंडली में कालसर्प दोष भी है, जो उतार- चढ़ाव की ओर इशारा कर रहा है। वहीं अभी इन पर धन और वैभव के कारक शुक्र ग्रह की दशा चल रही है। वहीं राहु की अंतर्दशा भी चल रही है। जिस वजह से इन्होंने ऊंचाइयों को छूना शरू किया है और अभी गोचर कुंडली में दोनों ग्रह तीसरे भाव में स्थित है, जहां इनकी बलवान स्थिति मानी जाती है। वहीं नवांश कुंडली में काकरांक्ष नाम का राजयोग बन रहा है, जो इंसान को अपार धन- दौलत देता है। वहीं गुरु और बुध स्वराशि में हैं। जिससे दो पंचमहापुरुष राजयोग बने हुए हैं। इसलिए लाइफ ये अपार धन- दौलत कमाएंगे। लेकिन साढ़ेसाती में इनको सावधान रहने की विशेष जरूरत है।
नोटः यह एक ज्योतिषी विश्लेषण है जो गौतम अडानी की कुंडली के आधार पर है। इसलिए जनसत्ता इस विषय में कोई दावा नहीं करता है। यह ज्योतिषीय विश्लेषण ज्योतिषी की गणना और आकलन पर आधारित है।
Astro Aditya Gaur
(Jyotish Ratna)