Diwali 2022 Upay: दिवाली का त्योहार पूरे- देश में मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। यह पूजा निशीथ काल में की जाती है। वहीं लाल किताब अनुसार इस दिन उपाय करने से जीवन में सुख- समृद्धि का वास हो सकता है। साथ ही मान्यता है कि इस दिन उपाय सिद्ध हो जाते हैं आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
मां लक्ष्मी हो सकती है मेहरबान
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र मां लक्ष्मी के चरणों के पास रख दें। इसके बाद लक्ष्मी पूजन करें। साथ ही अगले दिन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको मांं लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही घर में सुख- समृद्धि का वास रहेगा।
मेन गेट पर लटकाएं कौड़ी
दिवाली पर के दिन लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों को रखें और फिर बाद में लाल कपड़े में बांधकर उनको मेन गेट पर लटका दें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास रहेगा। साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी और वास्तु दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
अभिजीत मुहूर्त में करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र अनुसार दिवाली के दिन अभिजीत मुहूर्त में पांच फूल लेकर उसे एक कपड़े में बांध लें। इसके बाद अगले दिन जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। साथ ही धन में वृद्धि होगी।
इन यंत्रों को करें स्थापित
दिवाली के दिन घर और प्रतिष्ठान पर श्री यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इन यंत्रों को स्थापित करने से पहले इनका गंगाजल से शुद्धिकरण भी जरूर कर लें। इन यंत्रों को आप अभिजीत मुहूर्त में स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबरे की कृपा आपको प्राप्त हो सकती है।
झाड़ू का करें ये उपाय
लाल किताब के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना जाता है। इसलिए आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए दिवाली के दिन तीन झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं। इससे धन से संबंधी दिक्कत दूर होती है। साथ ही मां लक्ष्मी मेहरबान हो सकती हैं।