Conjunction Of Saturn And Sun: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अन्य ग्रहोंं के साथ युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शनि देव कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 13 फरवरी को सूर्य भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कुंभ राशि में सूर्य और शनि देव की युति (Surya And Saturn Ki Yuti) बनेगी। जिसका प्रभाव सभी राशयों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और सूर्य देव की युति लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दूसरे भाव में बनने जा रही है। जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपकी कई मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। साथ ही अटका हुआ धन आपको मिल सकता। व्यापारियों के लिए यह समय अनकूल रहेगा। इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी। वहीं यह समय उन लोगों के लिए शानदार रह सकता है, जिन लोगों का करियर वाणी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है- जैसे- मीडिया, फिल्म लाइन, मार्केटिंग वर्कर और शिक्षक। साथ ही इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
शनि और सूर्य ग्रह की युति मेष राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रही है। जिसे इनकम और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में इस वक्त आपको बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शनि देव की युति करियर और व्यापार के लिहाज से शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान में बनने जा रही है। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके वेतन और आपके पद को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा सकता है।
वहीं नौकरीपेशा लोगों को अपने मनचाही स्थान पर पोस्टिंग भी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों के लिए यह समय शानदार साबित हो सतका है। उनको नए- नए ऑर्डर आने से धनलाभ हो सकता है। साथ ही वह कारोबार का विस्तार कर सकते हैं।