scorecardresearch

12 साल बाद गुरु ग्रह करेंगे मेष में प्रवेश, चतुर्ग्रही योग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, धनलाभ के भी योग

Chaturgrahi Yog In Mesh: वैदिक ज्योतिष अनुसार अप्रैल में सूर्य, राहु, बुध और गुरु की युति से चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है। जिससे 3 राशि के लोगों को अच्छे दिन हो सकते हैं.

chaturgrahi yog in mesh, chaturgrahi yog ke labh
Chaturgrahi Yog: चतुर्ग्रही योग बनने से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत- (जनसत्ता)

Chaturgrahi Yog In Mesh: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मेष राशि में चतुर्ग्रही योग योग का निर्माण होने जा रहा है। यह योग अप्रैल में सूर्य, राहु, बुध और गुरु की युति से बनेगा इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बने हुए हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव में बनने जा रहा है। जिसे भाग्य और विदेश स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ भाग्य मिल सकता है। साथ ही इस समय की गई यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम सामने आ सकते हैं। वहीं छात्र नौकरी या पढ़ाई के लिए विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आपके रुके हुए काम बनेंगे। साथ ही  परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। वहीं इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

 चतुर्ग्रही योग का बनना कर्क राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके कार्यों की सिद्धि होगी। साथ ही व्यापारियों को इस समय अच्छे ऑर्डर आने से धनलाभ हो सकता है। वहीं आय में वृद्धि हो सकती है।

साथ ही जो लोग खान- पान, होटल, अनाज से जुड़ा हुआ कार्य करते हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जो नौकरपेशा लोग हैं, उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। आपका मान- सम्मान भी बढ़ेगा।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से इनकम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आप कई माध्यम से धन कमा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सोचसमझकर लिए गए निर्णय आपके हक़ में फ़ैसला दे सकते हैं। नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में सोच समझकर लिए गए निर्णय आपके हक़ में फ़ैसला देंगे। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 09:50 IST
अपडेट