Chaitra Navratri 2023: वैदिक पंंचांंग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा- अर्चना करने का विधान है। नवरात्रि के नौ दिनों में माता के भक्त उपवास रखते हैं। वहीं कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाती है। वहीं ज्योतिष में कुछ उपायों का वर्णन मिलता है, ये उपाय अगर किए जाए तो आपके धन में वृद्धि हो सकती है। साथ ही जीवन में सुख- शांति रहेगी। आइए जानते हैं ये उपाय कौन से हैं…
चैत्र नवरात्रि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri Ghatasthapana 2023 Muhurat)
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। इस समय कलश स्थापित कर सकते हैं।
नवरात्रि पर करें ये उपाय
घर पर घर में सुख- शांति चाहते हैं तो नवरात्रि के पहले दिन घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी के पैर के निशान बनाएं। ऐसा करने से घर के दुख और तकलीफ के साथ नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
लगाएं मुख्य द्वार पर बंदनवार
नवरात्रि के पहले दिन घर के मख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार बांधना चाहिए। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही वास्तु दोष भी दूर होता है।
धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हो और धन में वृद्धि करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के 9 दिनों में 1 दिन मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं। साथ ही मंदिर जाने के बाद वहां पर पूजा के दौरान केसर के साथ पीले चावल मां को अर्पित करें। ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी कृपा प्राप्त होगी।
मनोकामना होगी पूरी
अगर आपका कोई जरूरी काम रुका हुआ है तो आप नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए देवी मंदिर जाकर लाल रंग की पताका भेंट करें। इससे आपके कार्य सिद्ध होंगे और इच्छाओंं की पूर्ति होगी।
दुर्गा सप्तशती का करें पाठ
अगर घर में क्लेश रहती हो या बीमारी पीछा न छोड़ रही हो तो नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक माता के बीज मंत्रों और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही आरोग्य की प्राप्ति होगी।