बुध का अस्त होना किसके बढ़ाएगा कष्ट, जानिए अपना करियर और लव राशिफल
कन्या लव और करियर लाइफ: पेंडिंग कार्यों को आज समय से पूरा कर लें। आर्थिक मामलों को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो सकता है।

मेष लव और करियर लाइफ: करियर को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। नौकरी बदलने का मन करेगा। लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। ये समय है अपने अंदर काम से संबंधित जरूरी गुणों के विकास करने का। वहीं लव लाइफ आपकी रोमांटिक रहने वाली है। नये बने रिश्तों में मजबूती आयगी। किसी पुराने साथी से इंटरनेट के माध्यम से मुलाकात हो सकती है।
वृष लव और करियर लाइफ: नौकरी वालों के लिए समय बेहद ही मुश्किल है। करियर को लेकर आप दुविधा में रहेंगे। कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन इस समय धैर्य आपका सबसे बड़ा साथी है। लव लाइफ की बात करें तो आपको साथी की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
मिथुन लव और करियर लाइफ: करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। किसी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लव पार्टनर की सेहत को विशेष ध्यान रखें।
कर्क लव और करियर लाइफ: सरकारी नौकरी वालों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा। दुश्मनों से सतर्क रहें। प्राइवेट नौकरी वाले जो जातक घर से काम कर रहे हैं वो काम को लेकर ईमानदार रहें। बॉस किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आप इंटरनेट के माध्यम से अपने प्रेमी से जुड़े रहेंगे।
सिंह लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों में आप आज ज्यादा व्यस्त रहेंगे। जिस वजह से आपके साथी को आपसे दिक्कत होगी। आपकी मुलाकात आज अपने पार्टनर के साथ हो सकती है।
कन्या लव और करियर लाइफ: पेंडिंग कार्यों को आज समय से पूरा कर लें। आर्थिक मामलों को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो सकता है।
तुला लव और करियर लाइफ: बॉस आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य देंगे। जिसे समय से पूरा करने की कोशिश करें। लव लाइफ में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। शादीशुदा जातकों को संतान सुख की प्राप्ति के आसार हैं।
वृश्चिक लव और करियर लाइफ: किसी दोस्त के माध्यम से नौकरी में परिवर्तन भी कर सकते हैं। अगर आप किसी से विवाह करना चाहते हैं तो इस बारे में अपने परिवार वालों से चर्चा कर लें।
धनु लव और करियर लाइफ: ऑफिस के कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। नहीं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ये समय है अपने आप को बेहतर दिखाने का। लव पार्टनर से संबंध बिगड़ने के आसार हैं।
मकर लव और करियर लाइफ: जो जातक इस दौरान घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं वो थोड़ी सी भी लापरवाही न करें। प्यार का इजहार करने के लिए दिन अच्छा नहीं है। शादी का प्रस्ताव नेट के माध्यम से आ सकता है।
कुंभ लव और करियर लाइफ: आज आप अपने करियर को नई दिशा देने की सोचेंगे। बिजनेस वाले जातकों को कुछ राहत मिल सकती है। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
मीन लव और करियर लाइफ: नये काम की शुरुआत करने की सोच सकते हैं। लेकिन कुछ भी नया शुरू करने से पहले परिवार वालों की राय जरूर ले लें। प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे।