Mercury Planet Transit In Makar: वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। साथ ही बुध ग्रह वाणी, व्यापार, तार्किक शक्ति का दाता माना जाता है। इसलिए बुध का गोचर ज्योतिष में बेहद अहम माना जाता है। आपको बता कें दि 7 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको बेहद अनुकूल साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कैसी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में भाग्य स्थान में संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धननिवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। लाभ के संकेत दिख रहे हैं। आपको 7 फरवरी से 27 फरवरी के बीच में अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है। साथ ही यह अवधि छात्रों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकती है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे। साथ ही बुध आपके करियर के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपकी आजीविका से संसाधनों में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समय आपकी उन्नति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। साथ ही अगर आपको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में बुध ग्रह भाग्येश होकर चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए सुख साधनों में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। इस समय आपके भाग्य में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपको नौकरी मे भी नए अवसर मिल सकते हैं।
साथ ही माता के साथ संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी। इस दौरान आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आप सामाजिक रूप से और सक्रिय होंगे। वहीं 17 जनवरी से आपको शनि की ढैय्या से भी मुक्ति मिल गई है। इसलिए आपके अटके हुए काम भी बनेंगे।