scorecardresearch

नीचभंग राजयोग बनने से इन 3 राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, व्यापार के दाता बुध ग्रह की रहेगी असीम कृपा

Neechbhang Rajyog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक बुध ग्रह ने नीचभंग राजयोग बनाया है, जिससे 3 राशि के लोगों को धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं।

budh ka transit, budh ka rashi parivartan
Neechbhang Rajyog: बुध ग्रह ने बनाया नीचभंग राजयोग- (जनसत्ता)

Mercury Planet Gocahr: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि 16 मार्च को व्यापार और बुद्धि के दाता बुध ग्रह ने मीन राशि में गोचर कर लिया है। जो बुध ग्रह की नीच राशि मानी जाती है, जिससे नीचभंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकीी राशियां कौन सी हैं…

मकर राशि (Makar Zodiac)

आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपके धन के भाव में हैं और गुरु- बुध का नीचभंग राजयोग आपके तीसरे स्थान में रहेगा। वहीं बुध की दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही इस समय आप काम- कारोबार से संबंध से यात्रा कर सकते हैं। सात ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा है, तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

नीचभंग राजयोग कुंभ राशि के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि आपके धन स्थान पर यह नीचभंग राजयोग बन रहा है। इसलिए इस समय आपके आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही कारोबारियों को इस समय अच्छे ऑर्डर आने से लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी। जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे। वहीं आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

साथ ही इस समय आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही जो लोग मार्केटिंग, मीडिया, शिक्षा या आध्यात्म से जुड़े हुए हैं। उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है।

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आप लोगों के लिए नीचभंग राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में धन और बुद्धि के स्वामी बुध ग्रह हैं। इसलिए इस अवधि में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही भाग्य का साथ मिल सकता है। वहीं इस समय आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही स दौरान आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जो शुभ साबित हो सकता है। वहीं जो नौकरपेशा लोग हैं, उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं।

पढें Religion (Religion News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 10:38 IST
अपडेट