Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 31 मार्च को मीन राशि से निकलकर मंगल की राशि मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि इस राशि में पहले से ही शुक्र और राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में इन ग्रहों की युति कई राशियों के लिए अच्छी, तो कई राशियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। मंगल और बुध एक-दूसरे के विरोधी ग्रह माने जाते हैं। शुक्र और बुध के संयोग से लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है। ऐसे में कई राशियों के लिए बुध का गोचर शुभ साबित होगा। लेकिन कई ऐसी राशियां है जिन्हें आर्थिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बुध का गोचर से बढ़ सकती हैं इन राशियों का मुश्किलें
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए इन तीन ग्रहों की युति शुभ साबित नहीं होगी। इस राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए धन संबंधित किसी भी तरह के लेनदेन को थोड़ा सावधानी से करें। इसके साथ ही कार्यस्थल में थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि सहकर्मी और उच्च अधिकारी आपके लिए परेशानी खड़े कर सकते हैं। छोटे से काम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
कन्या राशि
मेष राशि में बुध का गोचर इस राशि के लिए मिला जुला रहने वाला है। किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें। बेवजह खर्च बढ़ सकता है इसलिए थोड़ा सा सावधानी बरतें। परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि कम गुस्सा करें। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए मेष राशि में बुध, शुक्र और राहु का संयोग होना काफी परेशानी खड़ा कर सकता है। छोटी-छोटी चीजों के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी कारण मानसिक तनाव हो सकता है। आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा। ऐसे में आपको कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अच्छा नहीं हो सकता है। इस राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई सहकर्मी आपके ऊपर हावी हो सकता है। परिवार में थोड़ा अशांत माहौल हो सकता है। सेहत का पूरा ध्यान रखें।