Astrology: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। जिस जातक की कुंडली में बुध देव शुभ प्रभाव में होते हैं। उन्हें सकारात्मक और जिस जातक की कुंडली में अशुभ प्रभाव में होते हैं, उन्हें नकारात्मक परिणाम मिलने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद आदि का कारक माना जाता है। सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र ग्रह जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह माने गए हैं। बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है।
वहीं माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध देव लग्न भाव में होते हैं। वह व्यक्ति दिखने में सुंदर होता है और उसकी आंखे चमकदार होती हैं। साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि जातक की बुद्धि भी तेज होती है।
इन दो राशियों पर रहती है बुध देव की कृपा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या बुध देव की प्रिय राशि है। मान्यता है कि इन दो राशियों पर बुध देव की कृपा बनी रहती है। जातकों को पढ़ाई, करियर और कारोबार में बुध देव का साथ मिलता है और तरक्की मिलने की मान्यता है।
बुध देव उपाय
ज्योतिष शास्त्र में बुध देव के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से कुंडली में बुध देव की स्थिति मजबूत होती है, जिसके सकारात्मक परिणाम जातकों पर पड़ते हैं। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने से कुंडली में बुध देव की स्थिति मजबूत हो सकती है।
-बुधवार के दिन भगवान गणेश और विष्णु की पूजा करें।
-बुधवार के दिन व्रत रहें।
-साबुत मूंग, पालक और नीले रंग के कपड़ों का दान करें।
-पन्ना रत्न और 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।