Budh Planet Asta: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर उच्च- नीच के होते हैं और अस्त भी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर पड़ता है। साथ ही यह ग्रहों का परिवर्तन किसी व्यक्ति के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि बुध ग्रह मीन राशि में नीच के हो गए हैं। जहां पहले से ही वो अस्त चल रहे थे। इसलिए बुध ग्रह की इस अवस्था का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय सावधान रहना चाहिए, सेहत और धन को लेकर। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का नीच होना नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में बुध ग्रह तीसरे और छठे भाव का स्वामी होता है और वह 12वें भाव में स्थित है, जिसको खर्च और हानि का घर माना जाता है। इसलिए इस समय आपको कोई रोग हो सकता है। मतलब आपको चर्म, रोग, पेट की तकलीफ, थायरायड, किडनी, अस्थमा और गैस बन सकती है। साथ ही आपका इस अवधि में फिजूल खर्च भी हो सकता है। छोटे भाई- बहनों को परेशानी हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध ग्रह का नीच और अस्त होना सिंह राशि के लोगों को प्रतिकूल साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में बुध ग्रह धन और लाभ का स्वामी है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की हानि हो सकती है। दवाइयों पर खर्च हो सकता है। निवेश से हानि हो सकती है। इसलिए सोच समझकर निवेश करें। परिवार में किसी को मृत्युतुल्य कष्ट हो सकता है और बड़े भाई को कोई तकलीफ हो सकती है। पैरों से संबंधित परेशानी हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का नीच और अस्त होना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि भाग्य का स्वामी अस्त हुआ है। इसलिए 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश नहीं करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। वहीं पेट, स्किन और लीवर से संबंधित परेशानी हो सकती है। साथ ही मानसिक अंशाति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुध ग्रह का नीच और अस्त होना मकर राशि के जातकों को नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के भाग्य का स्वामी अस्त और नीच का है। इसलिए शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश नहीं करें। मतलब 31 मार्च तक खासकर रुक जाएं, अन्यथा परेशानी हो सकती है। साथ ही बीमारी भी हो सकती है। थायरायड, अस्थमा, स्किन की परेशानी, लीवर पर इफेक्ट आ सकता है।