Budh Asta 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अस्त और उदय होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह 1 मार्च को अस्त हुए हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियों को इस अवधि में सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
बुध ग्रह का अस्त होना कुंभ राशि के जातकों प्रतिकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में अस्त हुए हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में थोड़ी गिरावट आ सकता है। साथ ही सी कारणवश आपका काम करने में मन नहीं लगेगा। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और अधिकारियों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। वहीं निजी जीवन में थोड़ा विवाद हो सकता है। इसलिए आपको विवाद से बचना चाहिए। वहीं इस अवधि में आपकी आय तो बढ़ेगी। लेकिन खर्चें भी अधिक हो सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का अस्त होना नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में अस्त होंगे। इसलिए इस समय जितनी इनकम की आपको अपेक्षा उनती नहीं होगी। साथ ही इस समय नया काम करने से भी बचें। वहीं बड़े निर्णय लेने में आत्मविश्वास की कमी दिखाई देगी। कारोबार जगत से जुड़े लोगों के लिए भी बुध का अस्त होना समस्याएं पैदा करने वाला माना जा रहा है। नए निवेश से भी अभी रुक जाएं जब तक बुध उदय नहीं हो जाए।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध ग्रह का अस्त होना कर्क राशि के जातकों प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव में अस्त हुए हैं। इसलिए इस समय आपको सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए। साथ ही पेट से जुड़ी समस्याएं और रोग आपको परेशान कर सकते हैं।
वहीं परिवार के साथ किसी विषयों को लेकर मनमुटाव हो सकता है। वहीं इस समय किस्मत का भी थोड़ा कम साथ मिलेगा। साथ ही इस समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं।