Benefits of Hakik Stone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में ग्रह नक्षत्रों का बहुत महत्व है। ग्रह नक्षत्र जातक की कुंडली को प्रभावित करते हैं। कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के रत्नों के बारें में बताया गया है। उन्हीं में से एक है हकीक रत्न, जिससे धारण करने पर भाग्य का साथ मिलने की मान्यता है। साथ ही जातक को संकटों से भी मुक्ति मिलती है।
हकीक रत्न धारण करने के फायदे (Benefits of Hakik Stone)
हकीक रत्न कई रंगों और आकार में आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे धारण करने पर बैद्धिक संतुलन बना रहता है। साथ ही अन्य कई भी फायदे हैं। आइए जानते हैं कि इस रत्न को धारण करने क्या फायदे ज्योतिष में बताए गए हैं।
-शरीर में हो रही हड्डियों से संबंधित बीमारियों में राहत करता है।
-शरीर में संतुलन बनाने में भी लाभदायक है।
-इससे धारण करने पर लोकप्रियता भी बढ़ती है।
-यह रत्न भय हो दूर करता है।
-इसे धारण करने पर सफलता मिलने की मान्यता है।
-इसे धारण करने पर शरीर का सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
हकीक रत्न धारण करने की विधि (Hakik Stone)
इस रत्न को चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए। इसे शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद धारण करना शुभ बताया गया है। मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से काला जादू आदि का प्रभाव नहीं होता है।
इन राशियों को जातक धारण कर सकते हैं हकीक रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक काला हकीक धारण कर सकते हैं। इन राशियों को काला हकीक धारण करना लाभप्रद बताया गया है। वहीं जिन जातकों की कुंडली में शनि देव उच्च भाव में होते हैं, वह भी इसे धारण कर सकते हैं।