Panna Gemstone: पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है। वहीं ज्योतिष में बुध ग्रह को लेखन, पब्लिशिंग, अकाउंट, वकालात, वाणी, स्किन के एक्सपर्ट, गायन, व्यापार, बुद्धि का कारक माना जाता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में बुध ग्रह कमजोर या उच्च के स्थित हैं, तो वह व्यक्ति पन्ना को धारण कर सकता है। पन्ना धारण करने से व्यापार और करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं पन्ना धारण करने के लाभ और कैसे करें धारण…
पन्ना पहनने के लाभ
पन्ना पहनने से व्यापार और करियर में उन्नति हो सकती है। क्योंकि पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से है और बुध को व्यापार का दाता माना गया है। इसलिए पन्ना पहनने करने से कारोबार में अच्छी सफलता मिलती है। साथ ही नई डील फाइनल हो सकती हैं, जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है। वहीं जो लोग मीडिया, संगीत, गणित और फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, वो लोग पन्ना पहन सकते हैं। साथ ही पन्ना आर्थिक संकट को भी दूर करते हैं। धन की किल्लत से परेशान और कर्ज में डूबे लोगों के लिए ये रत्न बेहद चमत्कारी है। साथ ही जो लोग तोतले या उनका उच्चारण सही नहीं होता है, ऐसे लोग भी पन्ना धारण कर सकते हैं। क्योंकि वाणी से संबंधित रोग बुध देव ही देते हैं।
ये लोग कर सकते हैं धारण
ज्योतिष अनुसार मिथुन और कन्या राशि के जातक पन्ना धारण कर सकते हैं। इन राशियों के स्वामी बुध ग्रह हैं। साथ ही वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक भी पहन सकते हैं। साथ ही यदि किसी व्यक्ति पर बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही है तो उसे पन्ना जरूर धारण करना चाहिए। वहीं अगर कुंडली में बुध ग्रह नीच का स्थित हो तो पन्ना धारण नहीं करें। साथ ही पन्ना के साथ मूंगा भी नहीं पहनें।
इस विधि से करें धारण
पन्ना को बाजार से 8 से सवा 8 रत्नी का खरीदें। साथ ही इसको सोने के धातु में अंंगूटी बनवाकर धारण करें। पन्ना रत्न को सिर्फ बुधवार के दिन ही धारण करना चाहिए। अंगूठी को धारण करने से पहले गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें।