Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्योंकि वह उनका भक्तों की समस्या बताने का अनूठा तरीका है। आपको बता दें कि वह भक्तों का समस्या को पहले से ही एक पर्चे पर लिख देते हैं। साथ ही धीरे- धीरे शास्त्री जी के प्रशंसकों की संख्या देश ही नहीं विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धीरे- धीरे भारत के अलग- अलग शहरों में अपना दरबार लगाने लगे हैं।
आपको बता दें कि शास्त्री जी के दरबाव में नेता से लेकर अभिनेता हाजिरी लगा चुके हैं। साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अभी गरीब कन्याओं का विवाह कराया था, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए थे। वहीं अभी हाल फिलहाल में पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि अगर घर में क्लेश, जॉब, मकान, जमीन क्रय- विक्रय, रोग या व्यापार में कोई बाधा हो और कई बार दरबार में आने पर पर्चा नहीं बन पा रहा हो तो वह एक केवल एक उपाय कर सकते हैं।
करें ये उपाय
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि बागेश्वर धाम जाकर एक नारियल बांध दें और महीने में एक बार शनिवार की पेशी करना प्रारंभ कर दें और ॐ बागेश्वराय नमः इस मंत्र की 5 बार रोज आहुती दें। साथ ही चौपाई ‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं। इसी चौपाई का 108 बार करना। साथ ही इसी चौपाई का 3 बार घी शक्कर से आहुती दे देना। काम धीरे- धीरे बनने शुरू हो जाएंगे।
वहीं एक बार जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा कि आप पैर क्यों नहीं छुलबाते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे पास हनुमान जी का मुगदर रहता है, इसलिए दूर से ही राम- राम। मुगदर हमारी साधना है और हमारा नियम है। इसलिए स्पर्श करने से हमारी साधना भंग हो सकती है।
जानिए कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ। साथ ही इनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और मां सरोज गर्ग है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुरू में सत्यनारायण भगवान की कथा करते थे और बाद में छतरपुर के गांव गड़ा में बालाजी हनुमान मंदिर के पास दिव्य दरबार लगाने लगे और धीरे- धीरे दरबार में भक्तों- प्रंशसकों की भीड़ बढ़ने लगी।