Kajal Ke Remedy: काजल या सुरमा आमतौर पर हर इंसान लगाता ही है चाहे काजल बचपन में लगाया हो या व्यस्क होकर लगाया हो। वहीं महिलाएं अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए काजल का या सुरमे का प्रयोग करती हैं। आपको बता दें कि आंखों में काजल लगाने से कई बीमारियां ठीक होती है। लेकिन क्या आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में काजल- सुरमा का संबंध शनि, राहु- केतु से माना जाता है।
वहीं जब व्यक्ति पर राहु, शनि या केतु की महादशा अंतर्दशा चलती है तो व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है। साथ ही ऐसा लगता है कि उसे किसी नजर लग गई है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब व्यक्ति पर पाप ग्रहों की दशा चले तो उसे आंखों में काजल लगाना चाहिए। ऐसा करने से उसे शनि, राहु-केतु दोष से मुक्ति मिल सकती है। आइए जानते हैं काजल लगाने के लाभ…
शनि की दशा से मिल सकती है मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर शनि की दशा या साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा हो तो उसे एक शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर शनिवार के दिन जातक के सिर से पांव तक नौ बार उतारकर इस शीशी को सुनसान स्थान पर जमीन में गाढ़ दें। साथ ही ध्यान रहे कि वह मुड़कर नहीं देखे, ऐसा करने से उसे शनि की दशा से मुक्ति मिल सकती है।
बच्चे को लग जाती हो नजर
यदि किसी बच्चे को बार- बार नजर लग जाती हो तो ज्योतिष अनुसार बच्चे को नजर दोष से बचाने के लिए माथे पर काजल लगा दें। ऐसा करने से बच्चे को नजर दोष से बचाया जा सकता है। साथ ही चाहे तो बच्चे के कान के पीछे भी काजल लगा सकते हैं।
राहु- केतु दोष से मिल सकती है मुक्ति
अगर कुंडली में राहु- केतु नराकात्मक स्थित हों। मतलब नीच या अशुभ विराजमान हो तो आंखों पर रोज काजल लगाना चाहिए। ऐसा करने से राहु- केतु के प्रकोप से मुक्ति मिल सकती है।
करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर मंगल ग्रह की दशा ठीक नहीं चल रही है तो इसके लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ सफेद सुरमा अपनी आंखों में लगाएं। ऐसा करने से मंगल ग्रह के प्रकोप से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।