scorecardresearch

जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जल्द होगा ऑपरेशनल, एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा- अश्विनी वैष्णव ने कही ये बड़ी बात

वर्ष 2008 में तत्कालीन सरकार द्वारा चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण का ठेका दिया गया था।

longest railway bridge| jammu kashmir|
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जल्द ही रेल यातायात के लिए चालू होने वाला है। (ANI PHOTO)

जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी (Chenab river) पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जल्द ही रेल यातायात के लिए चालू होने वाला है। बहुप्रतीक्षित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चेनाब नदी तक फैला है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है।

जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच का आर्च ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो कटरा से बनिहाल को एक महत्वपूर्ण लिंक बनाता है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो 35000 करोड़ रुपये की एक ड्रीम परियोजना है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस स्थान पर भूमि पूजन किया, जहां रियासी में चिनाब ब्रिज पर ट्रैक-माउंटेड वाहनों का पहला परीक्षण किया जाएगा।

पुल ने सभी अनिवार्य परीक्षण पास कर लिए हैं। हालाँकि चेनाब रेलवे पुल का निर्माण पूरा होने के करीब है और शासन ने 1400 करोड़ रुपये की परियोजना पर विशेष ध्यान दिया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को दो दशकों के इंतजार के बाद पुल मिलेगा। परियोजना को 2003 में अनुमोदित किया गया था लेकिन स्थिरता और सुरक्षा की आशंकाओं के कारण शीघ्र ही निर्माण कार्य रुक गया था।

वर्ष 2008 में तत्कालीन सरकार द्वारा उच्चतम रेलवे पुलों में से एक के निर्माण का ठेका दिया गया था। समय बीतने के साथ पुल का निर्माण फिर से शुरू किया गया। पुल को चालू करने के लिए तैयार करने के लिए सभी अनिवार्य परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए हैं।

केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि चेनाब रेलवे ब्रिज पर सभी परीक्षण किए गए हैं और सफल रहे हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे पुल की स्थिरता और सुरक्षा की जांच के लिए जो परीक्षण किए गए हैं उनमें उच्च वेग वाली हवा का परीक्षण, अत्यधिक तापमान का परीक्षण, भूकंप-प्रवण परीक्षण और जल स्तर में वृद्धि के कारण हाइड्रोलॉजिकल प्रभाव शामिल हैं। रेलवे ब्रिज चालू होने के लिए तैयार है। अधिकारियों ने कहा कि पुल पर ट्रैक लेन का काम शुरू कर दिया गया है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 10:54 IST